तेरी कमी का एहसास चेहरे पर मायूसी ला रहा तुम कहां खो गए मुझे छोड़ तुझे देखने को ये नैना बेकरार हो रहा,,,,,, वक़्त भी गुज़र गया इसी आश मै, शाम हुई है, रात तो बाकी है, तुम आओगे वापस अभी कुछ समय बाकी है, वो आश भी रह गई वो रात भी थम गया, बस तुम ना आए, पर वो बरसात है आई, तेरी बेवफ़ाई के किस्से सुनाई, कहा उसने मेरे घर कर के पूरे शहर मै तेरे इश्क़ की बरसात हुई....!