एक रोती हुई बच्ची ओर एक नासूर जैसा दर्द आज भी सीने में दफन हैं मेरे शरीर में किसी हरक़त का एहसास ओर वो राते सर्द आज भी सीने में दफन हैं मेरे कोई जख्म जो आज भी हर रात परेशान बहुत करता है जीता हुं ज़िंदगी ओरो कि तरह वैसे तो मै भी मगर दिल जानता हैं कि मेरे पग पग पर इम्तेहान बहुत हैं अब बात किसी के छूने की हो या किसी का हो जाने की बात उसके मेरे पास आने की हो या मेरे उसके करीब जाने की ये छलनी कर देती है मुझे अंदर तक कुछ डरावनी सी आहटे , कोई याद कमबख्त आज भी सीने में दफन है मेरे कोई रोती हुई बच्ची ओर एक नासूर जैसा दर्द आज भी सीने में दफन है मेरे ©pearlikA #molestation# #SAD