Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना होने दें सृष्टि का हरण आओ बचाएं

ना होने दें सृष्टि का हरण
                आओ बचाएं पर्यावरण..🌱🙌🏻☘️

कल शनिवार दिनांक 5जून 2021 प्रात: 11बजे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिद्धपीठ बाबा लक्ष्मण सिद्ध मंदिर (हर्रावाला) के पावन परिसर में टीम न्यू (जिसका गठन अभी हाल ही में हुआ है..जो कि पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और बेजुबान प्राणियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया एक एनजीओ है) के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान करने के पश्चात फलदार व छायादार पौधे लगाए गए..

कोरोना के इस विषम दौर में काफी लोगों ने शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई दिक्कतों का सामना किया और एक बड़ी संख्या में लोगों की उचित समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर ना मिलने पर मृत्यु हुई, जो कि बहुत दुखद है
इसका मुख्य कारण है पृथ्वी पर बढ़ता प्रदूषण,अधिक मात्रा में प्लास्टिक का उपयोग, भारी संख्या में पेड़ों की कटाई और कारखानों से निकलता जहरीला धुआं जो आज पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत बड़ी बाधा बन रहा है.. और पृथ्वी पर बढ़ रहे इस संकट को दूर करने के लिए हम सभी को धरातल पर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन सिलेंडर के भरोसे ना बैठ कर एक स्वच्छ और प्रदूषण रहित पर्यावरण मिल सके।

मेरा भारत देश की जिम्मेदार आवाम से अनुरोध है कि इस प्रदूषित होते पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक संख्या में वृक्षारोपण करते रहें, प्लास्टिक का कम से कम मात्रा में उपयोग करें, अपने आसपास सफाई बनाए रखें और बाकी लोगों को भी जागरूक करते रहें..

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाई रस्टी सिंह, शिवम बहुगुणा, आचार्य विपुल बंगवाल,भाई सौरभ थपलियाल जी, उत्तराखंड प्रदेश के उभरते कलाकार शैडी,विशाल सिंह,सौरव कुमार,अंशुल शर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#पहलाधर्ममानवता
#teamnew
#nextevolutionofworld

🙏🏻वंदे गौ मातरम🐄जय श्री राम🚩
आचार्य विपुल बंगवाल
गौरक्षा प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष (हिंदू युवा वाहिनी भारत संगठन)
संपर्क सूत्र— 7895855062

©🌾...विपुल #Rose
ना होने दें सृष्टि का हरण
                आओ बचाएं पर्यावरण..🌱🙌🏻☘️

कल शनिवार दिनांक 5जून 2021 प्रात: 11बजे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिद्धपीठ बाबा लक्ष्मण सिद्ध मंदिर (हर्रावाला) के पावन परिसर में टीम न्यू (जिसका गठन अभी हाल ही में हुआ है..जो कि पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और बेजुबान प्राणियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया एक एनजीओ है) के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान करने के पश्चात फलदार व छायादार पौधे लगाए गए..

कोरोना के इस विषम दौर में काफी लोगों ने शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई दिक्कतों का सामना किया और एक बड़ी संख्या में लोगों की उचित समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर ना मिलने पर मृत्यु हुई, जो कि बहुत दुखद है
इसका मुख्य कारण है पृथ्वी पर बढ़ता प्रदूषण,अधिक मात्रा में प्लास्टिक का उपयोग, भारी संख्या में पेड़ों की कटाई और कारखानों से निकलता जहरीला धुआं जो आज पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत बड़ी बाधा बन रहा है.. और पृथ्वी पर बढ़ रहे इस संकट को दूर करने के लिए हम सभी को धरातल पर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन सिलेंडर के भरोसे ना बैठ कर एक स्वच्छ और प्रदूषण रहित पर्यावरण मिल सके।

मेरा भारत देश की जिम्मेदार आवाम से अनुरोध है कि इस प्रदूषित होते पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक संख्या में वृक्षारोपण करते रहें, प्लास्टिक का कम से कम मात्रा में उपयोग करें, अपने आसपास सफाई बनाए रखें और बाकी लोगों को भी जागरूक करते रहें..

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाई रस्टी सिंह, शिवम बहुगुणा, आचार्य विपुल बंगवाल,भाई सौरभ थपलियाल जी, उत्तराखंड प्रदेश के उभरते कलाकार शैडी,विशाल सिंह,सौरव कुमार,अंशुल शर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#पहलाधर्ममानवता
#teamnew
#nextevolutionofworld

🙏🏻वंदे गौ मातरम🐄जय श्री राम🚩
आचार्य विपुल बंगवाल
गौरक्षा प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष (हिंदू युवा वाहिनी भारत संगठन)
संपर्क सूत्र— 7895855062

©🌾...विपुल #Rose