White फ़ासलों को मिटा पाना, इतना आसान नहीं होता हर दर्द को भुला पाना, इतना आसान नहीं होता होता है बहुत कुछ इस ज़िंदगी के सफ़र में, मगर गुज़रे हुए वक़्त का वापस लौट कर आना, इतना आसान नहीं होता। नासमझी में किए गए फ़ैसले, हमेंशा सही नहीं होते इंसान ख़ुद को, ग़लतियों से रोक ले, ये काम इतना आसान नहीं होता अब तो नज़र सी लग गई है हमारी ख़ुशियों को, नज़रें बद से ख़ुद को बचा पाना इतना आसान नहीं होता वो मजबूर नहीं, मगरूर हो बैठें हैं ऐसे शक्स को आइना दिखा पाना, इतना आसान नहीं होता सुना है वो बेवफ़ा निकल गए, जिनके इश्क़ में दुनिया भुलाए बैठे थे, अब मोहब्बत उसी शिद्दत में फिर से हो पाना, इतना आसान नहीं होता इन दिनो आशिक़ - माशूका तो पल भर में बन जाते हैं, माशूका की याद में ताजमहल बना पाना, इतना आसान नहीं होता मुलाक़ातें तो हर किसी से कर लेते हैं अपनी जिंदगानी में, पर हर शक्स के दिल में जगह बना पाना, इतना आसान नहीं होता ज़िंदगी तो सभी जीते हैं अपनी-अपनी शर्तों पर मुल्क की सलामती के लिए, सरहदों पर ख़ुद को क़ुर्बान कर पाना, इतना आसान नहीं होता बातें तो लोग बड़ी-बड़ी कर लेते हैं कुछ कर दिखाने की, अपने एहसासों को पन्नों पर लिख पाना, इतना आसान नहीं होता। अब तो लोग चाँद तारों को तोड़ कर ज़मीं पर लाने की बातें करते हैं, अपने माँ, बाप का हक़ अदा कर पाना, इतना आसान नहीं होता ©Chandni Khatoon फसलों को मिटा पाना,इतना आसान नहीं होता #good_night shayari on life love shayari shayari in hindi motivational shayari #writer #Chandni #Love #Life #Nojoto #faaslonkomitapana #Motivation