कुछ ढह गए कुछ बह गए बाढ़ है ऐसी आई घर से हम बेघर हुए कोई सुध भी नही लेता भाई कोई पुछे तो हाल हमारा बड़ी मुश्किल से कर रहे है गुजारा भूख से तो पहले हि परेशान थे साहब पर अब तो सर से छत भी छिन गया है हमारा गाँव के गाँव डूब गए नदी नाले सब के सब भर गए घुटनो तक पानी है पहुँच गया कल ही हमारे पड़ोस का एक बच्चा पानी में डूब के है मर गया सरकारे सो गई है कोई जगाये उन्हे भोर हो गई है हम अब भी इन्हे वोट दे देंगे साहब भले हि कुछ देर हो गई है क्या करे हम आप हि बताये हम गरिब है इसलिए कोई सुन नहि रहा जिम्मेदारिया अपनी कोई चुन नहि रहा गरिब मर जाए तो राहत के नाम पर चंद राशि दे देति है सरकारे पर पुल टूटने कि वजह से लोग डूब के मर गए क्या लगता है आपको इसके लिए साहिबे-ए-मसनद आँखे अपनि मूँद नहि रहा Dil Se........Written By Kunal.......... #biharflood #asamflood #kuvitheshayar #newplace #nojotoapp