New Year 2024-25 इस साल में किसीने बहत कुछ खोया और किसीने बहत कुछ पाया, किसीको किसीका साथ मिला और कोई किसी से बिछड़ गया, किसीके घर में रौनक हुई तो और किसीका घर ही उजड़ गया, यह साल हमे कितना कुछ दिखाया, अब यह साल गुजरेगा और एक नया साल आएगा, इस साल में जो खो गया है वह सैयद कभी लॉट के नहीं आएगा । इसीलिए सब कुछ भूल कर आगे बढ़ते रहो, और नए साल में नए सपने ले कर अपने मंज़िल को ढूंढते रहो... ©Lili Dey #NewYear2024-25