Nojoto: Largest Storytelling Platform

"धुंधली सी राहो में, अंजाना सफर"....... चल रहा हू

"धुंधली सी राहो में, अंजाना सफर".......

चल रहा हूँ पथ पर ., चाहे चाल  भलेही धीमी हो! 
थक कर रूकना  रूक कर चलना, राह मुझे सीखाता हैं।।

राह भलेही कैसी भी हो, पंथी खुद  बन जाता  हूँ। 
 तू कर सकता है! सोच के ये दिल, साथी साथ निभाता है।। 

रुक जाने को कहते जे, राही शांत होकर सुन जाता हुँ। 
चल रह हूँ पथ पर ., चाहे चाल  भलेही धीमी हो।। 

हो जाता हूँ हताश अगर  जो,गुरू Dino james को यादो मे पाता हूँ। 
तू कर सकता छोटे  सब कुछ , james को कहते  हूए  साथ पाता हूँ।। 

आसान न होता राहो में कुछ  धुंधला, नजर सब आता है। 
पंथी बनकर देखे अगर जो, धुंधला  भी साफ हो जाता है।। 

चल रह हूँ पथ पर ., चाहे चाल  भलेही धीमी हो! 
थक कर रूकना  रूक कर चलना राह मुझे सीखाता हैं।।

©INDIANTRUST.IN ( BY VISHNU SAINI) #dino_james
#dinojames 
#dino
#tu_kr_skta_h_chote_sab_kuch
#धुंधली_सी_राह_अंजाना_सफर
"धुंधली सी राहो में, अंजाना सफर".......

चल रहा हूँ पथ पर ., चाहे चाल  भलेही धीमी हो! 
थक कर रूकना  रूक कर चलना, राह मुझे सीखाता हैं।।

राह भलेही कैसी भी हो, पंथी खुद  बन जाता  हूँ। 
 तू कर सकता है! सोच के ये दिल, साथी साथ निभाता है।। 

रुक जाने को कहते जे, राही शांत होकर सुन जाता हुँ। 
चल रह हूँ पथ पर ., चाहे चाल  भलेही धीमी हो।। 

हो जाता हूँ हताश अगर  जो,गुरू Dino james को यादो मे पाता हूँ। 
तू कर सकता छोटे  सब कुछ , james को कहते  हूए  साथ पाता हूँ।। 

आसान न होता राहो में कुछ  धुंधला, नजर सब आता है। 
पंथी बनकर देखे अगर जो, धुंधला  भी साफ हो जाता है।। 

चल रह हूँ पथ पर ., चाहे चाल  भलेही धीमी हो! 
थक कर रूकना  रूक कर चलना राह मुझे सीखाता हैं।।

©INDIANTRUST.IN ( BY VISHNU SAINI) #dino_james
#dinojames 
#dino
#tu_kr_skta_h_chote_sab_kuch
#धुंधली_सी_राह_अंजाना_सफर