Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे संग तपती धूप में भी ठहर जाऊ। रात क्या चीज

तुम्हारे संग तपती धूप में भी ठहर जाऊ।
रात क्या चीज है!
उस चांद के तले मैं तुम्हे देख खुली आंखों से सपना समझ 
अपना एक एक पल बिताऊंगा ...
हा बालो में फूलों की जो पखुड़ी तुमने लगा रखी है।
 सच कहूं तो उस फूल की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रखी है !
उसे भी अपना प्यारा ख्वाब समझ ।
तुम्हारी ओट में सिमटना चाहता हूं।।
और फिर बस मैं तुम्हारे संग इस सफर को एक प्यारा ख्वाब समझ 
तुझमें टूट जाना चाहता हूं।।
हा मैं तुझे टूट जाना चाहता हूं ।।

©Ahsas Alfazo ke
  तुम्हारा संग 
#yourpresence #you #love
#life #half #Shadow 
#Nojotostreak  Amit Pandey Priya Gour priyanshi Singh. Mishty Jha Internet Jockey