Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुःख में भी अगर कोई हंस तो समझना उसका हौसला बड़ा

 दुःख में भी अगर कोई हंस तो समझना 
उसका हौसला बड़ा है।वो डरता नहीं
किसी से मुश्किलों के  मैदान में भी 
देखो कैसे शेर सा दहाड़ें खड़ा है।वो 
हर मुसीबत के सामने डट कर खड़ा है।
जिसका सपना भी बड़ा है।वो हार
नहीं मानता उसे उसकी चाहिए तो 
चाहिए वो जिद पे अड़ा है।

©Rahul Vishwakarma
  #सफलता का राज

#सफलता का राज #कविता

362 Views