Unsplash मेरी आँखों ने चुना है तुम्हें किस का चेहरा अब मैं देखूं तेरा चेहरा देख कर नींद भी खोयी, खोया चैन जगते हुए देखे ख्वाब चूड़ी देखी, देखी बिंदिया दर्पण ख़ुशबू कोई नही ऐसा तेरा प्यार है शीतल मधुकर जैसा यौवन भी देखा रूप भी देखा देखा रास्ता, मंज़िल, साहिल, महफ़िल कोई नहीं है ऐसा मधुर तेरा साथ है जैसा..... ©हिमांशु Kulshreshtha तेरे जैसा