Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या लिखें अब हालत ए जिंदगी पर, की जिंदगी में लिखन

क्या लिखें अब हालत ए जिंदगी पर,
की जिंदगी में लिखने का हुनर गवा बैठे हैं ।

हम एक चांद सी रोशनी की तलाश में,
खुद अपने ही अंदर आग लगा बैठे हैं।

एक हम हैं जो उनकी एक हंसी पे मर जाते हैं,
और एक वो हैं जो फिर से मुस्कुरा बैठे हैं।

अब इसमें उनका भला क्या कसूर सचिन,
शायद वो भी तुझसे दिल लगा बैठे हैं ।
✍सचिन #poem #poet #shayri #love #nojoto #NojotoBalaghat #hindi
क्या लिखें अब हालत ए जिंदगी पर,
की जिंदगी में लिखने का हुनर गवा बैठे हैं ।

हम एक चांद सी रोशनी की तलाश में,
खुद अपने ही अंदर आग लगा बैठे हैं।

एक हम हैं जो उनकी एक हंसी पे मर जाते हैं,
और एक वो हैं जो फिर से मुस्कुरा बैठे हैं।

अब इसमें उनका भला क्या कसूर सचिन,
शायद वो भी तुझसे दिल लगा बैठे हैं ।
✍सचिन #poem #poet #shayri #love #nojoto #NojotoBalaghat #hindi