Nojoto: Largest Storytelling Platform

श्रीराम का वन देवी से प्रार्थना करना भरत करता है

श्रीराम का वन देवी से प्रार्थना करना

भरत करता है मुझसे प्यार इतना 
मुझे वन में मनाने आएगा ।
देखकर मुझको इस दशा में
घोर व्याकुल हो जाएगा।।

जिस राह से चलकर,जा रहा हूं मैं,
उस राह के,सारे कांटे हटा देना
ना चुभने पाए एक भी कांटा भरत को 
हे!वन देवी करता हूं,आपसे प्रार्थना।।

चुभ गया कांटा,यदि भरत को
खुद को दोषी पाएगा ।
राम के सारे दुखों का कारण
खुद को जानकर वह मर जाएगा।।

©Andaaz bayan 
  #NojotoRamleela 
#Ram 
#Bharta  Yogendra Nath Yogi suresh anjaan Anupriya Ravi vibhute  Rajeev Ranjan