ताकत ,जो तूमसे मिलती है हिम्मत जो तूम्हारे ना होने पर भी ,तूम्हारा एहसास दिलाती है। दूर आसमानो के बीच,उन चमकते तारों के बीच ,मूझे देखने वाले तूम, तूम्हारी बोहोत याद आती है। अपने श्बदों मे अपने भावनाऔ को तब्दील करने की कोशिश रहती है, तूम्हारी खुशबू मेरे हर लिखे पन्ने को जिन्दा रखती है, ये ताकत ही तो है, जो मुझे तुमसे मिलती है। ताकत #takat #poet #himmat#foll