Nojoto: Largest Storytelling Platform

जुस्तजू ही नहीं है,ऐतबार भी किया है सिर्फ रोश्नी


जुस्तजू ही नहीं है,ऐतबार भी किया है
सिर्फ रोश्नी को नहीं है चाहा,अँधेरों से प्यार भी किया है

जरूरत नहीं तुम्हारी,ऐसा कहाँ कहा है
पाकर तुम्हें है खोया,हर बार यही किया है

ढूंढ़ा है सब जहाँ में,खुद को बेकरार भी किया है
इन्कार नहीं है खामोशी,बहुत इंतजार भी किया है

ये दौर कौन सा है,टुकड़ों में सब मिला है
कुछ ख्वाब नसीब ने तोड़े हैं,कुछ इकरार भी किया है

गुफ़्तगू भी करनी है उनको,कहना भी कुछ नहीं है
तुमने महसूस नहीं किया है,हमने इज़हार भी किया है

किसी ने हमसे पूछा,ज़िदंगी में क्या किया है
हमने कहा थोड़ी इबादत की है,थोड़ा प्यार भी किया है...
© trehan abhishek
 #lovestory #pyarbhikiahai #yqbaba #yqdidi #yqrestzone #yqastheticthoughts #manawoawaratha #shayari

जुस्तजू ही नहीं है,ऐतबार भी किया है
सिर्फ रोश्नी को नहीं है चाहा,अँधेरों से प्यार भी किया है

जरूरत नहीं तुम्हारी,ऐसा कहाँ कहा है
पाकर तुम्हें है खोया,हर बार यही किया है

ढूंढ़ा है सब जहाँ में,खुद को बेकरार भी किया है
इन्कार नहीं है खामोशी,बहुत इंतजार भी किया है

ये दौर कौन सा है,टुकड़ों में सब मिला है
कुछ ख्वाब नसीब ने तोड़े हैं,कुछ इकरार भी किया है

गुफ़्तगू भी करनी है उनको,कहना भी कुछ नहीं है
तुमने महसूस नहीं किया है,हमने इज़हार भी किया है

किसी ने हमसे पूछा,ज़िदंगी में क्या किया है
हमने कहा थोड़ी इबादत की है,थोड़ा प्यार भी किया है...
© trehan abhishek
 #lovestory #pyarbhikiahai #yqbaba #yqdidi #yqrestzone #yqastheticthoughts #manawoawaratha #shayari