Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा मानना है कि तुम्हे स्कूल के गुरुजनों के साथ स

मेरा मानना है कि तुम्हे स्कूल के गुरुजनों के साथ साथ  उन सभी लोगो का भी आभार प्रकट करना चाहिए । जिनसे तुमने स्कूल के बाहर की दुनिया के कैसी मोड़ , और परिस्थितियों पर कुछ सीखा हो या सीखने को मिला हो ।
जहा तुम्हे सीखने को मिला चाहे वो आपसे छोटा ही क्यों ना हो अगर उसकी  सीख आपके किसी मोड़ पर काम आयी है तो असल में वो भी आपकी लाइफ का एक गुरु सामान ही है ।
जिन्दगी में कितने ही टीचर्स ने आपको पढ़ाया हो पर 8 class के बाद और उन मस्तीभरे दिनो में उनकी खुद के एक्सपीरिएंस की सलाह को कभी हमने माना ही नहीं । और आज इस मुकाम पर खड़े होकर कुछ लोग तो सोचते ही होंगे कि काश में उनकी बात मान लेता , यार दोस्त वो गुरुजी सही कहते थे । 
ऐसे कितने ही क्षण होगे जब तुमने अपने गुरु के पीछे से मजाक भी बनाया होगा । और ये बात वो भी जानते होंगे ही पर क्या तुमने कभी उनसे इस बात की माफी मांगी । तुमने सिर्फ टीचर्स डे पर उन्हें एक  msg  कर  wish कर देते होंगे। पर शायद इतना ही काफी नहीं होता techers के लिए ।
उन्हें वो सम्मान भी मिलना चाहिए जो बचपन में हम उन्हें कहीं बाजार में देख प्रणाम के साथ चरण स्पर्श करते थे। और कुछ तो उन्हें देख माँ पापा के पीछे छुप जाते थे कहीं वो देख ना ले वरना मुझे इन्हें प्रणाम करना पड़ेगा उनके चरण छूने पड़ेंगे और अगर  नहीं किया तो मुझे कल स्कूल में डांट पड़ेंगी ।
हा आज तुम बड़े हो गये हो तुम्हे उन्हें बाजार में कहीं देख उनके सम्मान में एक शीर्ष झुकाकर प्रणाम तो कर ही सकते होंगे । शायद ऐसा कुछ ही लोग करते होंगे या बहुत ही कम ।
है यही है वो तुम्हारा उनके लिए सम्मान और तुम्हारे आदर्श जो उन्हें बहुत भाता है । मेरा मानना है कि तुम्हे स्कूल के गुरुजनों के साथ साथ  उन सभी लोगो का भी आभार प्रकट करना चाहिए । जिनसे तुमने स्कूल के बाहर की दुनिया के कैसी मोड़ , और परिस्थितियों पर कुछ सीखा हो या सीखने को मिला हो ।
जहा तुम्हे सीखने को मिला चाहे वो आपसे छोटा ही क्यों ना हो अगर उसकी  सीख आपके किसी मोड़ पर काम आयी है तो असल में वो भी आपकी लाइफ का एक गुरु सामान ही है ।
जिन्दगी में कितने ही टीचर्स ने आपको पढ़ाया हो पर 8 class के बाद और उन मस्तीभरे दिनो में उनकी खुद के एक्सपीरिएंस की सलाह को कभी हमने माना ही नहीं । और आज इस मुकाम पर खड़े होकर कुछ लोग तो सोचते ही होंगे कि काश में उनकी बात मान लेता , यार दोस्त वो गुरुजी सही कहते थे । 
ऐसे कितने ही क्षण होगे जब तुमने अपने गुरु के पीछे से मजाक भी बनाया होगा । और ये बात वो भी जानते होंगे ही पर क्या तुमने कभी उनसे इस बात की माफी मांगी । तुमने सिर्फ टीचर्स डे पर उन्हें एक  msg  कर  wish कर देते होंगे। पर शायद इतना ही काफी नहीं होता techers के लिए ।
उन्हें वो सम्मान भी मिलना चाहिए जो बचपन में हम उन्हें कहीं बाजार में देख प्रणाम के साथ चरण स्पर्श करते थे। और कुछ तो उन्हें देख माँ पापा के पीछे छुप जाते थे कहीं वो देख ना ले वरना मुझे इन्हें प्रणाम करना पड़ेगा उनके चरण छूने पड़ेंगे और अगर  नहीं किया तो मुझे कल स्कूल में डांट पड़ेंगी ।
हा आज तुम बड़े हो गये हो तुम्हे उन्हें बाजार में कहीं देख उनके सम्मान में एक शीर्ष झुकाकर प्रणाम तो कर ही सकते होंगे । शायद ऐसा कुछ ही लोग करते होंगे या बहुत ही कम ।
है यही है वो तुम्हारा उनके लिए सम्मान और तुम्हारे आदर्श जो उन्हें बहुत भाता है ।
#teachersday2020
मेरा मानना है कि तुम्हे स्कूल के गुरुजनों के साथ साथ  उन सभी लोगो का भी आभार प्रकट करना चाहिए । जिनसे तुमने स्कूल के बाहर की दुनिया के कैसी मोड़ , और परिस्थितियों पर कुछ सीखा हो या सीखने को मिला हो ।
जहा तुम्हे सीखने को मिला चाहे वो आपसे छोटा ही क्यों ना हो अगर उसकी  सीख आपके किसी मोड़ पर काम आयी है तो असल में वो भी आपकी लाइफ का एक गुरु सामान ही है ।
जिन्दगी में कितने ही टीचर्स ने आपको पढ़ाया हो पर 8 class के बाद और उन मस्तीभरे दिनो में उनकी खुद के एक्सपीरिएंस की सलाह को कभी हमने माना ही नहीं । और आज इस मुकाम पर खड़े होकर कुछ लोग तो सोचते ही होंगे कि काश में उनकी बात मान लेता , यार दोस्त वो गुरुजी सही कहते थे । 
ऐसे कितने ही क्षण होगे जब तुमने अपने गुरु के पीछे से मजाक भी बनाया होगा । और ये बात वो भी जानते होंगे ही पर क्या तुमने कभी उनसे इस बात की माफी मांगी । तुमने सिर्फ टीचर्स डे पर उन्हें एक  msg  कर  wish कर देते होंगे। पर शायद इतना ही काफी नहीं होता techers के लिए ।
उन्हें वो सम्मान भी मिलना चाहिए जो बचपन में हम उन्हें कहीं बाजार में देख प्रणाम के साथ चरण स्पर्श करते थे। और कुछ तो उन्हें देख माँ पापा के पीछे छुप जाते थे कहीं वो देख ना ले वरना मुझे इन्हें प्रणाम करना पड़ेगा उनके चरण छूने पड़ेंगे और अगर  नहीं किया तो मुझे कल स्कूल में डांट पड़ेंगी ।
हा आज तुम बड़े हो गये हो तुम्हे उन्हें बाजार में कहीं देख उनके सम्मान में एक शीर्ष झुकाकर प्रणाम तो कर ही सकते होंगे । शायद ऐसा कुछ ही लोग करते होंगे या बहुत ही कम ।
है यही है वो तुम्हारा उनके लिए सम्मान और तुम्हारे आदर्श जो उन्हें बहुत भाता है । मेरा मानना है कि तुम्हे स्कूल के गुरुजनों के साथ साथ  उन सभी लोगो का भी आभार प्रकट करना चाहिए । जिनसे तुमने स्कूल के बाहर की दुनिया के कैसी मोड़ , और परिस्थितियों पर कुछ सीखा हो या सीखने को मिला हो ।
जहा तुम्हे सीखने को मिला चाहे वो आपसे छोटा ही क्यों ना हो अगर उसकी  सीख आपके किसी मोड़ पर काम आयी है तो असल में वो भी आपकी लाइफ का एक गुरु सामान ही है ।
जिन्दगी में कितने ही टीचर्स ने आपको पढ़ाया हो पर 8 class के बाद और उन मस्तीभरे दिनो में उनकी खुद के एक्सपीरिएंस की सलाह को कभी हमने माना ही नहीं । और आज इस मुकाम पर खड़े होकर कुछ लोग तो सोचते ही होंगे कि काश में उनकी बात मान लेता , यार दोस्त वो गुरुजी सही कहते थे । 
ऐसे कितने ही क्षण होगे जब तुमने अपने गुरु के पीछे से मजाक भी बनाया होगा । और ये बात वो भी जानते होंगे ही पर क्या तुमने कभी उनसे इस बात की माफी मांगी । तुमने सिर्फ टीचर्स डे पर उन्हें एक  msg  कर  wish कर देते होंगे। पर शायद इतना ही काफी नहीं होता techers के लिए ।
उन्हें वो सम्मान भी मिलना चाहिए जो बचपन में हम उन्हें कहीं बाजार में देख प्रणाम के साथ चरण स्पर्श करते थे। और कुछ तो उन्हें देख माँ पापा के पीछे छुप जाते थे कहीं वो देख ना ले वरना मुझे इन्हें प्रणाम करना पड़ेगा उनके चरण छूने पड़ेंगे और अगर  नहीं किया तो मुझे कल स्कूल में डांट पड़ेंगी ।
हा आज तुम बड़े हो गये हो तुम्हे उन्हें बाजार में कहीं देख उनके सम्मान में एक शीर्ष झुकाकर प्रणाम तो कर ही सकते होंगे । शायद ऐसा कुछ ही लोग करते होंगे या बहुत ही कम ।
है यही है वो तुम्हारा उनके लिए सम्मान और तुम्हारे आदर्श जो उन्हें बहुत भाता है ।
#teachersday2020
deardiary6275

Dear diary

New Creator

मेरा मानना है कि तुम्हे स्कूल के गुरुजनों के साथ साथ उन सभी लोगो का भी आभार प्रकट करना चाहिए । जिनसे तुमने स्कूल के बाहर की दुनिया के कैसी मोड़ , और परिस्थितियों पर कुछ सीखा हो या सीखने को मिला हो । जहा तुम्हे सीखने को मिला चाहे वो आपसे छोटा ही क्यों ना हो अगर उसकी सीख आपके किसी मोड़ पर काम आयी है तो असल में वो भी आपकी लाइफ का एक गुरु सामान ही है । जिन्दगी में कितने ही टीचर्स ने आपको पढ़ाया हो पर 8 class के बाद और उन मस्तीभरे दिनो में उनकी खुद के एक्सपीरिएंस की सलाह को कभी हमने माना ही नहीं । और आज इस मुकाम पर खड़े होकर कुछ लोग तो सोचते ही होंगे कि काश में उनकी बात मान लेता , यार दोस्त वो गुरुजी सही कहते थे । ऐसे कितने ही क्षण होगे जब तुमने अपने गुरु के पीछे से मजाक भी बनाया होगा । और ये बात वो भी जानते होंगे ही पर क्या तुमने कभी उनसे इस बात की माफी मांगी । तुमने सिर्फ टीचर्स डे पर उन्हें एक msg कर wish कर देते होंगे। पर शायद इतना ही काफी नहीं होता techers के लिए । उन्हें वो सम्मान भी मिलना चाहिए जो बचपन में हम उन्हें कहीं बाजार में देख प्रणाम के साथ चरण स्पर्श करते थे। और कुछ तो उन्हें देख माँ पापा के पीछे छुप जाते थे कहीं वो देख ना ले वरना मुझे इन्हें प्रणाम करना पड़ेगा उनके चरण छूने पड़ेंगे और अगर नहीं किया तो मुझे कल स्कूल में डांट पड़ेंगी । हा आज तुम बड़े हो गये हो तुम्हे उन्हें बाजार में कहीं देख उनके सम्मान में एक शीर्ष झुकाकर प्रणाम तो कर ही सकते होंगे । शायद ऐसा कुछ ही लोग करते होंगे या बहुत ही कम । है यही है वो तुम्हारा उनके लिए सम्मान और तुम्हारे आदर्श जो उन्हें बहुत भाता है । #teachersday2020