Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिद को मनवाने के लिए दौड़ लगाती आंगन में बैठकर ब

 जिद को मनवाने के लिए दौड़ लगाती
 आंगन में बैठकर बेइंतेहा रोती
 हंसते हैं उसकी इस जिद पर सभी लोग
 जब वो आसमां के चांद को कमरे में बुलाती
 उसकी इस नादानियों पर हर कोई हंसता
दादा की उंगली पकड़कर दौड़ लगाती
 नहाने की बात पर तो इतना छनछनाती
 मानो जैसे बिन पायल ही आंगन गूंज जाती
 उसकी मुस्कान से पूरा दर्द काफूर हो जाता
 (हंसकर)बेटी है मेरी मुझे बाबा कह कर पुकारती  #nojoto #nojotohindi #love #quete
 जिद को मनवाने के लिए दौड़ लगाती
 आंगन में बैठकर बेइंतेहा रोती
 हंसते हैं उसकी इस जिद पर सभी लोग
 जब वो आसमां के चांद को कमरे में बुलाती
 उसकी इस नादानियों पर हर कोई हंसता
दादा की उंगली पकड़कर दौड़ लगाती
 नहाने की बात पर तो इतना छनछनाती
 मानो जैसे बिन पायल ही आंगन गूंज जाती
 उसकी मुस्कान से पूरा दर्द काफूर हो जाता
 (हंसकर)बेटी है मेरी मुझे बाबा कह कर पुकारती  #nojoto #nojotohindi #love #quete
altafhusain4193

Altaf Husain

New Creator