राखी की डोर नहीं है ,बहन का है विश्वास भगवान मेरे भाई की पूरी करें हर आस अंग संग उसके रहें, रक्षा करें हमेश खुशियां उसकी झोली में डालें,काटे सभी कलेश ना मांगू में सोना चांदी ना ही धन में चाहूं प्यार यूं ही बना रहे बस यही मैं रब से माँगूँ आगे बढ़ता देख तेरे को खुश बहुत हो जाऊँ आशीष हर पल साथ रहेगा मैं आऊं ना आऊँ ©Anita Mishra #rakshabandhan #BhaiBehan #nojotopyar