मेरी दुआ भगवान् ..!! पता है की मेरी की गई हर दुआ तुम कबूल नही कर सकते, आखिर तुम्हें सब पता है, कि मेरे लिए क्या है सही और क्या बन जाएगी सज़ा.... पर जब भी तुम मेरी दुआ कबूल ना करो, उस वक्त बस मुझे हिम्मत से भर देना, जिससे में बिना कमज़ोर हुए, शान्त चित से, स्वीकार कर सकूं तेरी रज़ा.... ©Ruchika #PoetInYou #दुआ #भगवान्