तेरी मेरी कहानी!!! देखा था तूने मुझे जब पहेली दफा, तबसे हो गयी थी तू मेरी दीवानी।। क्या गज़ब थी ओ तेरी मेरी कहानी।। हा धोखा जरूर मिला है मुझे तेरे प्यार में, सायद कुसूर हमारा ही था जो एक बेवफा के पीछे बर्बाद की अपनी जवानी।। बता पाओगे क्या? की क्या कमी थी मेरे प्यार में, जो आज बन बैठी हो किसी ओर की दीवानी।। क्या गज़ब की थी ओ तेरी मेरी कहानी।। अगर तू मेरे बिना ही रहना चाहती है , तो जा हम भी जी लेंगे तेरे बिना अपनी ये ज़िंदगानी।। क्या गज़ब की थी ओ तेरी मेरी कहानी।। #terimerikahani