Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ नज़रे ना मिलाया करो नज़रों से, मेरी जान निकल जात

यूँ नज़रे ना मिलाया करो नज़रों से, मेरी जान निकल जाती है
तेरा रूबानी दीदार होता है, होठों से अज़ान निकल जाती है 

मेरे दिल की किताबों में लिखा, बस एक नाम तुम्हारा है
मैं कुछ भी लिखूँ मेरी कलम से, तेरी पहचान निकल जाती है 

तेरी बातें, मुलाकातें और यादें, सताती है हर दिन
तुझसे छुप कर मुझसे मिलने नादान निकल जाती है

मेरी परछाईयां भी है अब तो मुझसे रूठी रूठी सी
जो तुम न मिलो मुझसे तो, तेरी ओर ये नादान निकल जाती है  #gif #nojoto #love #gazal #shayari #life #hindi #dosti
यूँ नज़रे ना मिलाया करो नज़रों से, मेरी जान निकल जाती है
तेरा रूबानी दीदार होता है, होठों से अज़ान निकल जाती है 

मेरे दिल की किताबों में लिखा, बस एक नाम तुम्हारा है
मैं कुछ भी लिखूँ मेरी कलम से, तेरी पहचान निकल जाती है 

तेरी बातें, मुलाकातें और यादें, सताती है हर दिन
तुझसे छुप कर मुझसे मिलने नादान निकल जाती है

मेरी परछाईयां भी है अब तो मुझसे रूठी रूठी सी
जो तुम न मिलो मुझसे तो, तेरी ओर ये नादान निकल जाती है  #gif #nojoto #love #gazal #shayari #life #hindi #dosti