तुम सविधान की बातें करते हो, तुम अधिकार की बातें करते हो, तुम कर्त्तव्य की बातें करते हो, तुम अभिव्यक्ति की बातें करते हो, तुम्हे किसी से प्रेम नही है क्या? तुम्हारा घर परिवार नही है क्या? तुम कभी हस भी लिया करो! किसी की नज़रों मे फस भी लिया करो! तुम गरिमा और अभिमान की बातें करते हो, अरे तुम कांटेम्पट ऑफ़ कोर्ट की बातें करते हो तुम श्रम और श्रमिकों की बातें करते हो, तुम विधायक और विधेयक की बातें करते हो, तुम नारी की समानता की बातें करते हो, तुम सामाजिक राजनीतिक न्याय की बातें करते हो तुम भी किसी की बाहों मे थोड़ा ठहर लिया करो, अपने बुजुर्ग माँ बाप की भी तो खबर लिया करो ©Prem kumar gautam #lockdown2021 #upsc #upscmotivation #Administrator dhyan mira Astha gangwar ©