Nojoto: Largest Storytelling Platform

नया साल आया है नई खुशियां लाया है, पुराने साल की व

नया साल आया है नई खुशियां लाया है,
पुराने साल की वो यादों को साथ साथ लाया है,
जो साल बीत गया वो यादें छोड़ जाएगा,
नया साल आया ऐसे जैसे कोई बहार आई हो,
नया साल आया है नई खुशियां लाया है।
नया साल आया है नया निखार लाया है,
पुरानी कमियों को त्याग कर नया निखार लाना है,
जो परवाह ना करें उससे दूर हो जाओ,
जो इज्जत ना करें उसके पास ना जाओ,
नया साल आया है नया निखार लाया है।
नया साल आया है नई राहें लाया है,
जिन राहों पर थी पहलें मुश्किलें,
उन मुश्किलों को पार करना है,
नए साल में नया इमितहान पास करना है,
नया साल आया है मुबारक वाद संग लाया है
नई खुशियों की वो नई सौगात लाया है।

©Meenakshi Sharma
  wish you a very very happy new year all of you nojoto family

wish you a very very happy new year all of you nojoto family #कविता

80,179 Views