Nojoto: Largest Storytelling Platform

"आईना_मोहब्बत _का" जब भी आईना देखा ,तेरा ही अक्

"आईना_मोहब्बत _का"



जब भी आईना देखा ,तेरा ही अक्स पाया आंखों में 
आईने ने बताया तुम कितने खुदगर्ज़ हो 
खुद की खुशी के लिए तुम किसी की भी भावनाओं से खिलवाड़ कर लेते हो 
हमने आईने को चूर चूर कर दिया कि वही झूठा है 
मगर मेरा प्यार ही सच्चा है .......
हर टुकड़े ने तेरी बेवफाई के किस्से मुझे दिखाए 
बिना सोचे समझे तूने जाने कितने रिश्ते बनाए 
मेरी मोहब्बत का सहारा लेकर जीना सिखा और 
उसी मोहब्बत की लाश पर तूने अपनी सेज को सजा लिया 
हाँ जिस्म की ही तो प्यास थी 
जिसे मोहब्बत के नाम पर तूने बुझा लिया 
सुलग तुम रहे थे गैर की बाहों में 
हदें पार तुमने की हमेशा की तरह 
और शर्मिन्दा हम हुए,  खुद पर और खुद की मोहब्बत पर ।। #आईना_मोहब्बत_का #शर्मिन्दा #nojotohindi #anshulathakur #truequotes #feelings #nojotoapp #bewafayi #dilsequotes #latenightthoughts
"आईना_मोहब्बत _का"



जब भी आईना देखा ,तेरा ही अक्स पाया आंखों में 
आईने ने बताया तुम कितने खुदगर्ज़ हो 
खुद की खुशी के लिए तुम किसी की भी भावनाओं से खिलवाड़ कर लेते हो 
हमने आईने को चूर चूर कर दिया कि वही झूठा है 
मगर मेरा प्यार ही सच्चा है .......
हर टुकड़े ने तेरी बेवफाई के किस्से मुझे दिखाए 
बिना सोचे समझे तूने जाने कितने रिश्ते बनाए 
मेरी मोहब्बत का सहारा लेकर जीना सिखा और 
उसी मोहब्बत की लाश पर तूने अपनी सेज को सजा लिया 
हाँ जिस्म की ही तो प्यास थी 
जिसे मोहब्बत के नाम पर तूने बुझा लिया 
सुलग तुम रहे थे गैर की बाहों में 
हदें पार तुमने की हमेशा की तरह 
और शर्मिन्दा हम हुए,  खुद पर और खुद की मोहब्बत पर ।। #आईना_मोहब्बत_का #शर्मिन्दा #nojotohindi #anshulathakur #truequotes #feelings #nojotoapp #bewafayi #dilsequotes #latenightthoughts