Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे वापस आने की आश में रुका था,अब जाने दो मुझ

तुम्हारे वापस आने की आश में रुका था,अब जाने दो मुझको
अपने ख़ुद के साथ भी यारी निभाने दो मुझको

कब तक रुका रहूं, अब वपास लौट जाने दो मुझको
समंदर में फिर दरिया हो जाने दो मुझको

मुझे मालूम है कि वापास नही आओगे आप
किसी अंधरे राहों में खो जाने दो मुझको

जाते-जाते एक आखिरी तमन्ना है तूमसे
अपने इश्क को तेरे पास छोड़ जाने दो मुझको

©अजनवी शायर #gam #ishaq #Rahe #andhera 

#youandme
तुम्हारे वापस आने की आश में रुका था,अब जाने दो मुझको
अपने ख़ुद के साथ भी यारी निभाने दो मुझको

कब तक रुका रहूं, अब वपास लौट जाने दो मुझको
समंदर में फिर दरिया हो जाने दो मुझको

मुझे मालूम है कि वापास नही आओगे आप
किसी अंधरे राहों में खो जाने दो मुझको

जाते-जाते एक आखिरी तमन्ना है तूमसे
अपने इश्क को तेरे पास छोड़ जाने दो मुझको

©अजनवी शायर #gam #ishaq #Rahe #andhera 

#youandme