मेरी नज़र से खुद को देखो सनम। तुमको कैसे कोई और पहचाने। सिला हो तुम मेरी मोहब्बत का। हीरे की परख जौहरी ही जाने। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_169 👉 हीरे की परख जौहरी जाने लोकोक्ति का अर्थ --- गुणी व्यक्ति का मूल्य, गुणवान व्यक्ति ही समझता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।