White लिख दे एक नई कहानी,तेरे प्रेम की दे जा निशानी..! बीत गई उम्र आधी सनम,थोड़ी सी ही बची जवानी..! मोहब्बत के शहर अब फ़ीके पड़े,अड़े दुश्मन से जज़्बात यूँ जानी..! रूह में बसे एहसास से तुम,रगो में रंगत बनी रवानी..! लिखा तक़दीर में ख़ुदा ने तुम्हें मेरी,बन जाओ इस दिल की रानी..! सल्तनत पड़ी ये ख़ाली कब से,खण्डहर दिल चाहे ख़ूबियों की बाग़बानी..! हसीं लम्हों को क़ैद कर तस्वीरों में,ख़ूबसूरत नज़र आये ये ज़िंदगानी..! उतावलापन उतना अच्छा नहीं,सच्ची मोहब्बत की अलग बात समझानी..! घुल जायें एक दूजे में दोनों इस तरह कि,समुन्दर में मिला है जैसे नदियों का पानी..! ख़ारे स्वभाव भी मीठे लगें,ऐसी हो ये ज़िन्दगी सुहानी..! चेहरों पे नहीं हम मरने वाले,दिल में उतर कर उत्सव सी खुशियाँ मनानी..! ख़्वाब पूरे मयख़ाने नैनों के,चढ़े रूह पे बन शराब पुरानी..! ©SHIVA KANT(Shayar) #good_night #nayikahani