Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक खिलौना माँगती थी तो पूरा कमरा खिलौनों से भर जात

एक खिलौना माँगती थी तो पूरा कमरा खिलौनों से भर जाते थे, 
फिर पता नहीं क्यों कुछ दिन पापा Office पैदल ही जाते थे। 
फिर एक दिन अपने पसंद की dress माँग ली तो लिफ़ाफ़े में dress के साथ एक सुंदर सा गहना भी था, 
फिर पता नहीं क्यों उस दिवाली पापा ने पुराना कुर्ता ही पहना था। 
पापा थोड़ी हैं जादूगर हैं वो जो एक माँगो तो हजार दे जाते हैं। 
अपने लिए एक दम लापरवाह लेकिन सबके लिए हर महीने ख़ुशियों की तंख्वाह लाते हैं, 
कोई तो बताओ यार ये पापा किस दुनियाँ से आते हैं।
writerdevanshi ✌

©writerdevanshi✌ #पापा😭
#happydiwali🧨 

#sunrays
एक खिलौना माँगती थी तो पूरा कमरा खिलौनों से भर जाते थे, 
फिर पता नहीं क्यों कुछ दिन पापा Office पैदल ही जाते थे। 
फिर एक दिन अपने पसंद की dress माँग ली तो लिफ़ाफ़े में dress के साथ एक सुंदर सा गहना भी था, 
फिर पता नहीं क्यों उस दिवाली पापा ने पुराना कुर्ता ही पहना था। 
पापा थोड़ी हैं जादूगर हैं वो जो एक माँगो तो हजार दे जाते हैं। 
अपने लिए एक दम लापरवाह लेकिन सबके लिए हर महीने ख़ुशियों की तंख्वाह लाते हैं, 
कोई तो बताओ यार ये पापा किस दुनियाँ से आते हैं।
writerdevanshi ✌

©writerdevanshi✌ #पापा😭
#happydiwali🧨 

#sunrays