शिकायतों के दौर का भी एक जमाना था फ़ोन कट जाने पर भी रूठना मानना था अब वक़्त भी कहा दीदार का बात करने का भी उनका इरादा न था ये तो गौर तलब बातें है किसी और की वफादारी का ये सवाल मेरा जवाब तुम्हारा था कि पहले तुम अब कोई और हमारा था ।।।। #एकबारफ़िर