Nojoto: Largest Storytelling Platform

ईश्वर तेरे हाथों में है, सब बंदो

ईश्वर तेरे हाथों में है,
                  सब बंदों की डोर..... 
 जिस तरफ भी ले चले ,
                    बढ़े जाते उस ओर....... 
माना अपने कर्मों के फल 
                   हम सब हैं पाते........ 
 संकट उनको छू नहीं पाते 
                     जो तेरे गुण गाते........ 
 प्रभु अपने दास पर बस तुम 
                       इतना कर्म कमाना........ 
 सोते -जागते ,खाते -पीते, 
                     बस अपना नाम जपवाना.......

©Anita Mishra
  #Sunhera 
#prarthana  J P Lodhi. Anshu writer MM Mumtaz Praveen Jain "पल्लव" Vasudha Uttam