Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे दर्द को तु ही जान सकती है.... अब तो तु खुद आ

तेरे दर्द को तु ही जान सकती है....
अब तो  तु खुद आ, उस खुदा से मोहलत माँग के इस जहाँ मै वापिश..... 
क्योंकि उन मासूमों की तरह ही तुझ पे हुए इस जुलम को दबा दिया जाएगा, 
जो भी खडा होगा तेरे लिए उसका सर कलम कर दफना दिया जाएगा। 
#सरकार के भरोसे न रहना तु, 
हमदर्दी देने तो ये जरूर आएँगे, 
देखना
तेरी इस घटना को सीडी बना कर,,, 
कितनी ऊपर तक चड जाएंगे,,। 
अपराधी खुला घुमेगा
क्योंकि 
सरकार का हाथ वही तो चुमेगा। 
#### शब्दों के अलावा मेरे पास और कुछ नही है बेहना, 
तु अब जहाँ भी रहे, अब सकूँ से रहना। 🙏🙏😢😢

©Kumar A Kay #rabiya #Aaztak #indianews #Himachal
तेरे दर्द को तु ही जान सकती है....
अब तो  तु खुद आ, उस खुदा से मोहलत माँग के इस जहाँ मै वापिश..... 
क्योंकि उन मासूमों की तरह ही तुझ पे हुए इस जुलम को दबा दिया जाएगा, 
जो भी खडा होगा तेरे लिए उसका सर कलम कर दफना दिया जाएगा। 
#सरकार के भरोसे न रहना तु, 
हमदर्दी देने तो ये जरूर आएँगे, 
देखना
तेरी इस घटना को सीडी बना कर,,, 
कितनी ऊपर तक चड जाएंगे,,। 
अपराधी खुला घुमेगा
क्योंकि 
सरकार का हाथ वही तो चुमेगा। 
#### शब्दों के अलावा मेरे पास और कुछ नही है बेहना, 
तु अब जहाँ भी रहे, अब सकूँ से रहना। 🙏🙏😢😢

©Kumar A Kay #rabiya #Aaztak #indianews #Himachal
kumarakay4585

Kumar A Kay

New Creator