Nojoto: Largest Storytelling Platform

पनिया -------------- हम ने ईश्वर के वादों और विव

पनिया 
--------------
हम ने ईश्वर के वादों 
और विवादों को 
कभी नही चुना।

हम ने कुरेंदा पनिया को,
और उस पर उकेरे
भविष्य की समताओं को।।

हम ने धर्म की बैरीयो 
और पक्षकारो को
कभी नही सुना।

हम ने छुआ
और महसुसा है
प्रेम और पीड़ा से
उकेरे चिन्हो(टोटम) को।।

क्या तुम नही चाहोगी
इसे श्रृंगारना 
पनिया और दुनिया को 
बचाने वाले इरादों को...?

-@kki
09/08/22

©Tribal Akki kunjam #aadivasi
#tribal_Akki
#Couple
पनिया 
--------------
हम ने ईश्वर के वादों 
और विवादों को 
कभी नही चुना।

हम ने कुरेंदा पनिया को,
और उस पर उकेरे
भविष्य की समताओं को।।

हम ने धर्म की बैरीयो 
और पक्षकारो को
कभी नही सुना।

हम ने छुआ
और महसुसा है
प्रेम और पीड़ा से
उकेरे चिन्हो(टोटम) को।।

क्या तुम नही चाहोगी
इसे श्रृंगारना 
पनिया और दुनिया को 
बचाने वाले इरादों को...?

-@kki
09/08/22

©Tribal Akki kunjam #aadivasi
#tribal_Akki
#Couple