एक ही पल में मर कर फिर से जी जाता हूँ, दर्द सारे जमाने के दो ही घूँट में पी जाता हूँ, मिज़ाज भी एक पल में ही बदल जाता है मेरा, हर बहका कदम कुछ यूँ ही संभल जाता है मेरा, परेशान दिमाग मेरा फिर से तरो ताज़ा हो जाता है, दिल को भी जैसे एक पल में, सुकून मिल जाता है, नए हल और बेतुके ख्याल सारे, उसी पल मुझे आते हैं, जब हम उस प्याली को, ज़रा हौले से होठों से लगाते हैं, मय की ज़रूरत किसे, हम तो चाय के सहारे दर्द भुलाया करते हैं, दो घूँट हलक तक जाते ही, फिर से तरो ताजा हो जाया करते हैं। By:- © Saket Ranjan Shukla IG:- @my_pen_my_strength or @Saketranjan9534 एक घूंट चाय की…! #life #love #romance #tea #tealovers #chaikichuski #chaiparcharcha #lifelonglove #hindi #shayari