वक्त तो लगता है लेकिन मेरी मोहब्बत बन पानी कर जायेगा असर एक दिन तोड़ गुदाज़ उसका पत्थर दिल ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "गुदाज़" "gudaaz" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पिघला हुआ, घुला हुआ,नर्म, मुलायम एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है dissolved, soft, molten. अब तक आप अपनी रचनाओं में पिघला हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द गुदाज़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ऐ आह उस के दिल में तासीर हो तो जानूँ है वर्ना काम कितना पत्थर गुदाज़ करना