Nojoto: Largest Storytelling Platform

Person's Hands Sun Love हर मौसम का साथ निभाया

Person's Hands Sun Love हर मौसम का साथ निभाया हमने
हर फिज़ा के हम पर निशाने रहे

हमने ने गैरों को भी अपना समझा
और हम अपनों के भी बेगाने रहे

जिस दर्द से गुजर आती होगी मौत
हर रोज झेल कर भी हम मस्ताने रहे

हौसलों होगे गवाह इक दिन आयेगी 
 महबूबा मौत और होठों पर तराने रहे

मैं नहीं मुतमईन कि बेघर को घर कहूं
दिल में वीरानी और लब पर जमाने रहे

रंगी फिजायें होंगी बहार के मौसम होंगे
ठुकराये ही सही इश्क के घराने होंगे

©Brijendra Dubey 'Bawra, #bawraspoetry  #sunlove #ghazal #nojotohindi  anpoetryclub