White टूटे ख्वाबों की चुभन बाकी है दिल के कोने में एक उलझन बाकी है हँसी के पीछे छिपे आँसू कहते हैं ज़िंदगी में अब भी कुछ कमी बाकी है खामोशी में सुलगती बातें दबी हैं जख्म पुराने, मगर कहानी नई है सफर अधूरा है, मंजिल दूर है दिल के इस बोझ का कोई नूर है ©AARPANN JAIIN #sad_qoute #SAD #alone_sad_shayri #alone #Emotional #emotional_sad_shayari #Life