अब वक्त गया बातें कर के बात सुलझाने का अब आया है वक्त तुझसे ख़ामोशी से दूर जाने का ना कोई शिकवा है, ना कोई शिकायत, ना कोई दर्द अब शायद वक्त है तेरी मजबूरियां समझ जाने का मैं इतनी मतलबी नहीं की तुझ से तेरा कुछ भी छीन लूं अब वक्त है राह खुद ही बदल लेने का... तू नहीं तो क्या, यादें तेरी साथ चलेंगी सदा के लिए मेरे दिल में रहेंगी आखिरी सांस तक के लिए वफ़ा चाही थी थोड़ी सी, पर अब बेवफाई का इल्ज़ाम भी नहीं रखती तुझपे शायद मैं ही बेवफा हूं, ये सोच काफ़ी है तुझसे दूर जाने के लिए राह में मिले थे अजनबी बनकर, आज फिर से अजनबी बनना ही सही है दोनों के लिए चलो अब अलविदा कहते है खुश रहो ये दुआ रखते है हमेशा के लिए @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #hindishayari #jashnerekhta #lastmessage