Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तेरी कदीम यादो को, दिल में छुपा रखा हैं,

White  तेरी कदीम यादो को, दिल  में छुपा   रखा हैं,
हमने तेरा  प्यार  को, ख़ुदा की जगह रखा हैं,

तुझसा कोई हमनवाँ, मिला ना मिलेगा कभी,
इसीलिए  तो  दोस्ती   का, नाम वफ़ा रखा हैं,

तुझसे मेरी जिंदगी की, हर सुबह और शाम थी,
अब तो तेरी याद में, नींद-ओ-चैन गवाँ रखा हैं,

ए काश! कि तुम  मिल  जाओ  किसी  मोड़ पे,
तेरा दामन भिगोने को,हमने अश्कों को बचा रखा हैं,

साथ ज़ब  तेरा था, तो कोई  दर्द ना था सीने में,
अब  तो  दिल में  गमों ने, तूफान  मचा रखा हैं,

अब कोई आरज़ू ना रही, तुझसे बिछड़ने के बाद,
एक ख्वाहिश है, उसपे बस नाम तेरा लिखा है।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #मित्रतादिवस 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोतोहिन्दी  दोस्ती शायरी दोस्त शायरी शायरी दर्द 'दर्द भरी शायरी' Ravi Ranjan Kumar Kausik  Ashutosh Mishra  Niaz (Harf)  ANIL KUMAR,)  Anshu writer 
 Sunita Pathania