Nojoto: Largest Storytelling Platform

" दोबारा मोहब्बत" एक बड़े से रूम में कुछ लोग बैठ

" दोबारा मोहब्बत"

 एक बड़े से रूम में कुछ लोग बैठे थे,जिसमें बहुत सी कुर्सीयाँ थी वहां का माहौल किसी business company के meeting room जैसा लग रहा था। हाँ यहाँ meeting हो रहीं थीं, अपने अगले project को लेकर उस business company का मालिक अपने स्टाफ़ से चर्चा कर रहा था... 
उसी बीच उसके phone पर एक call जिसे देख पहले तो वो हल्का सा मुस्काया पर मीटिंग मे होने के कारण उसने अपने फोन को silent mode पर करते हुए सब को sorry कहा और फोन वही टेबल पर साइड में रख दिया.. 
थोड़ी देर में मीटिंग खत्म हो गयी.. 
सब उसको thank you बोल कर वहाँ से जाने लगे 
(Thank you प्रदीप सर nice project) 
उसके एक staff member ने उसे कहा 
हाँ उस business man का नाम प्रदीप हैं। 
सब तो वहाँ से चले जाते है पर प्रदीप वही रह जाता हैं वो फोन को देख कर फिर मुस्काया पर फोन उठा कर room की खिड़की की तरफ बढ़ा.. वो वहाँ से बाहर का नज़ारा देखते हुए कुछ देर वही खड़ा रहा अचानक उसकी नजर खिड़की के शीशे पर उसकी परछाई पर पड़ी। वो खुद को देखते हुए बोला
" दोबारा मोहब्बत"

 एक बड़े से रूम में कुछ लोग बैठे थे,जिसमें बहुत सी कुर्सीयाँ थी वहां का माहौल किसी business company के meeting room जैसा लग रहा था। हाँ यहाँ meeting हो रहीं थीं, अपने अगले project को लेकर उस business company का मालिक अपने स्टाफ़ से चर्चा कर रहा था... 
उसी बीच उसके phone पर एक call जिसे देख पहले तो वो हल्का सा मुस्काया पर मीटिंग मे होने के कारण उसने अपने फोन को silent mode पर करते हुए सब को sorry कहा और फोन वही टेबल पर साइड में रख दिया.. 
थोड़ी देर में मीटिंग खत्म हो गयी.. 
सब उसको thank you बोल कर वहाँ से जाने लगे 
(Thank you प्रदीप सर nice project) 
उसके एक staff member ने उसे कहा 
हाँ उस business man का नाम प्रदीप हैं। 
सब तो वहाँ से चले जाते है पर प्रदीप वही रह जाता हैं वो फोन को देख कर फिर मुस्काया पर फोन उठा कर room की खिड़की की तरफ बढ़ा.. वो वहाँ से बाहर का नज़ारा देखते हुए कुछ देर वही खड़ा रहा अचानक उसकी नजर खिड़की के शीशे पर उसकी परछाई पर पड़ी। वो खुद को देखते हुए बोला
ashkarshahi4835

ASHKAR Shahi

New Creator