Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम इश्क़ के रास्ते के वो राहगीर हैं जिसकी मंजिल कह

हम इश्क़ के रास्ते के वो राहगीर हैं
जिसकी मंजिल कहीं ओर नहीं है
फ़िर भी चल रहे हैं उस राह में
इस दिल को सुकून कहीं ओर नहीं है

एक झलक देखा था तुमको 
एक नज़र से जाना है
तेरे नाम से पहले तुझे मोहब्बत से पहेचाना है

तुम कहां हो पता नहीं , पर ये सांसे अब तुम्हें याद करके ही चलती हैं
       मेरी ज़िंदगी का तुम वो चांद हो,जिसकी चमक मेरे आंखों में दिखती है

आसान नहीं है तेरे बैगैर जीना
पर क़िस्मत में ही लिखा है बिना पाए तुझे खोना
  फ़िर भी एक_एक पल तुम पास हो,साथ हो
मेरे हर इक लम्हे का तुम खूबसूरत सा एहसास हो

मेरी चाहत हो तुम,तुम मेरा हर ख़्वाब हो
ज़िंदगी में मेरी तुम जिंदगी जितने ख़ास हो

©Virah Tri #virahtri#love#ishq#dil#brokenhearted#brokenheart#heart#pyar#mohabbat#sayri
हम इश्क़ के रास्ते के वो राहगीर हैं
जिसकी मंजिल कहीं ओर नहीं है
फ़िर भी चल रहे हैं उस राह में
इस दिल को सुकून कहीं ओर नहीं है

एक झलक देखा था तुमको 
एक नज़र से जाना है
तेरे नाम से पहले तुझे मोहब्बत से पहेचाना है

तुम कहां हो पता नहीं , पर ये सांसे अब तुम्हें याद करके ही चलती हैं
       मेरी ज़िंदगी का तुम वो चांद हो,जिसकी चमक मेरे आंखों में दिखती है

आसान नहीं है तेरे बैगैर जीना
पर क़िस्मत में ही लिखा है बिना पाए तुझे खोना
  फ़िर भी एक_एक पल तुम पास हो,साथ हो
मेरे हर इक लम्हे का तुम खूबसूरत सा एहसास हो

मेरी चाहत हो तुम,तुम मेरा हर ख़्वाब हो
ज़िंदगी में मेरी तुम जिंदगी जितने ख़ास हो

©Virah Tri #virahtri#love#ishq#dil#brokenhearted#brokenheart#heart#pyar#mohabbat#sayri
sweetheart9956

Tripti tejal

New Creator