हम इश्क़ के रास्ते के वो राहगीर हैं जिसकी मंजिल कहीं ओर नहीं है फ़िर भी चल रहे हैं उस राह में इस दिल को सुकून कहीं ओर नहीं है एक झलक देखा था तुमको एक नज़र से जाना है तेरे नाम से पहले तुझे मोहब्बत से पहेचाना है तुम कहां हो पता नहीं , पर ये सांसे अब तुम्हें याद करके ही चलती हैं मेरी ज़िंदगी का तुम वो चांद हो,जिसकी चमक मेरे आंखों में दिखती है आसान नहीं है तेरे बैगैर जीना पर क़िस्मत में ही लिखा है बिना पाए तुझे खोना फ़िर भी एक_एक पल तुम पास हो,साथ हो मेरे हर इक लम्हे का तुम खूबसूरत सा एहसास हो मेरी चाहत हो तुम,तुम मेरा हर ख़्वाब हो ज़िंदगी में मेरी तुम जिंदगी जितने ख़ास हो ©Virah Tri #virahtri#love#ishq#dil#brokenhearted#brokenheart#heart#pyar#mohabbat#sayri