निशब्दः तू आस है, तू पास है, तू मेरा एहसास हैं। तू सार हैं, तू धार है, तू मेरा मझधार हैं। तू राग है, तू प्रीत है, तू मेरा संगीत हैं। तू आन है, तू मान है, तू मेरा सम्मान हैं। तू अंत्र है, तू तंत्र हैं, तू मेरा मूलमत्रं हैं। तू आदि है, तू अन्त है, तू मेरा अनन्त हैं। तू ज्ञान है, तू ध्यान है, तू मेरा अभिमान हैं। तू शिव है, तू शक्ति है, तू मेरा स्वाभिमान हैं। तू चाल है, तू ढाल है ,तू मेरा महाकाल हैं तू रंग है, तू रूप है, मुझमे तेरा ही स्वरूप हैं। ©Siya #adiyogi #tuanannthai #devotion #shiva #siya#nishabd #Shiva Anshu writer