Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा दिल जैसे नादान परिंदा, तेरे इश्क़ में कैद होन

 मेरा दिल जैसे नादान परिंदा,
तेरे इश्क़ में कैद होना चाहता है..!
उड़ने को तो उड़ सकता है,
पर तेरे दिल के पिंजरे में रहना चाहता है..!
पंख न कुतरना बस तुम मेरे,
यही प्रार्थना करता है..!
खुश होकर ये साथ तुम्हारे,
यूँही चहचहाना चाहता है..!
प्यार में रहकर प्यार से,
प्यार का दाना चुगना चाहता है..!
तुम जो हो जाओ साथ में मेरे,
प्रेम गीत गाना चाहता है..!
मेरा दिल जैसे नादान परिंदा,
साथ में तेरे जीना और मरना चाहता है..!

©SHIVA KANT
  #NadanDil