Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वक्त के सैलाब में तो जाने क्या-क्या बह गया।

White वक्त के सैलाब में तो जाने क्या-क्या बह गया। 
कट गया कितना सफ़र कितना बाकी रह गया ।।
अपनी-अपनी मंज़िलें हैं
 अपने-अपने रास्ते
कोई आगे बढ़ गया, 
तो कोई पीछे रह गया ।
हाय! वो क्या दौर था ! 
कितना हसीं था वो समां !
 हाथ से जब हाथ छूटा, साथ में क्या रह गया।

©Ruchi Rathore
  #Couple 
#ruchikikalamse