कुछ भूले बिसरे लोग याद आ गए जब कुछ भूली बिसरी यादें याद आ गई न जाने कहा से पर याद आ गए वो भूले बिसरे लोग वो कभी भूले हमको जिनको कभी भूले हम याद आई आंखों में नमी आई चहरे पर एक मुस्कान आई सारे दर्द एक पल में मिटा आई वो दोस्तो की यारी याद आई वो बचपन की शरारत याद आई और कुछ भूल बिसरे लोग याद आ गए जब कुछ भूली बिसरी याद याद आई कुछ भूल बिसरे लोग....... #भुलेबिसरेलोग #psp_की_कविता #psp_के_शब्द #poetry_of_psp