Nojoto: Largest Storytelling Platform

सपनो की तलाश में दूर ये शहर आते हैं जाने कैसे ये छ

सपनो की तलाश में दूर ये शहर आते हैं
जाने कैसे ये छोड़कर अपना घर आते हैं

चारों ओर एक रेस लगी है अव्वल आने की
इसी रेस में सारे बच्चे उतर जाते हैं

हर माँ बाप का तो एक ही सपना होता है
जिसके लिए इनके खुद के सपने बिखर जाते है

मां की ममता पिता का प्यार दोस्त यार
जाने कैसे ये बचपन वाला घर बिसर आते हैं

अब खेलकूद वाला ज़माना ही नही रहा साहब
किताबो के पन्ने में तो बचपन गुज़र जाते हैं

दिनोंदिन गहराता जा रहा किताबो का समंदर
आये दिन ये राही इसमें डूबकर मर जाते है

दहाई उम्र होते ही घर चलाना सीख लेते हैं
अच्छी बात है न जल्दी ये बच्चे सुधर जाते है

इतना आसान कहाँ होता है सपनो को कैद करना
हर सफर के अंत में ये एक नया सफर पाते हैं

भूल जाते हैं घर की स्विच और बिस्तर अक्सर
लौटकर जब ये मुसाफिर अपने घर जाते हैं

_shivendra
सपनो की तलाश में दूर ये शहर आते हैं
जाने कैसे ये छोड़कर अपना घर आते हैं

चारों ओर एक रेस लगी है अव्वल आने की
इसी रेस में सारे बच्चे उतर जाते हैं

हर माँ बाप का तो एक ही सपना होता है
जिसके लिए इनके खुद के सपने बिखर जाते है

मां की ममता पिता का प्यार दोस्त यार
जाने कैसे ये बचपन वाला घर बिसर आते हैं

अब खेलकूद वाला ज़माना ही नही रहा साहब
किताबो के पन्ने में तो बचपन गुज़र जाते हैं

दिनोंदिन गहराता जा रहा किताबो का समंदर
आये दिन ये राही इसमें डूबकर मर जाते है

दहाई उम्र होते ही घर चलाना सीख लेते हैं
अच्छी बात है न जल्दी ये बच्चे सुधर जाते है

इतना आसान कहाँ होता है सपनो को कैद करना
हर सफर के अंत में ये एक नया सफर पाते हैं

भूल जाते हैं घर की स्विच और बिस्तर अक्सर
लौटकर जब ये मुसाफिर अपने घर जाते हैं

_shivendra