Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम ≈≈≈≈≈≈ हम जब तक जी रहे हैं अपनों के साथ हैं, प्

हम
≈≈≈≈≈≈
हम जब तक जी रहे हैं अपनों के साथ हैं, प्यार मुहोब्बत हैं, दोस्त यार हैं पर जब हम मर जाते हैं तो सब को छोड कर चले जाते हैं कभी बिना बताए तो कभी हाथ छुड़वा
हमारी आत्मा शरीर छोड देती हैं और जाने कहाँ लुप्त हो जाती हैं मुझे लगता हैं ना दोस्तो वो आत्मा हमारे दिल ❤️
मे रहती हैं जब तक हम जिन्दा हैं इस जहान मे वो आत्मा
हमारे अंदर यादो के जारिऐ जिन्दा रहती हैं हम उसे याद करते हैं आँसू भी बहाते हैं पर उस person को वापस नहीं ला सकते क्यो कि उसका शरीर नस्ट हो चुका, पुनर जन्म होते हैं
पर बहुत कम लोगो को याद रहता हैं, आत्मा को जिन्दा रहने के लिए शरीर चाहिए वो जब तक नहीं मिलता आत्मा भटकती रहती हैं जब हम भी मर जाऐगे तब जिसको हम
याद कर रोते थे उसकी यादे हमारे साथ जी चली जाएगी और अब हम से जुड़े लोग हमे वैसे ही महसूस व याद करेंगे जैसे हम अपनों को याद करते थे हमारे पूर्वज कौन कौन थे क्या नाम थे हमे नहीं याद हम उन्हें ही जानते हैं जो हमारे करीब थे तो समझ आया कि प्रिय लोग हमारे दिल मे ही वास करते हैं सपनो मे आते हैं bless करते हैं जब तक हम जिन्दा हैं 🙏🏻😇😇🤗🤗🤗🤗🤗

©Puja Udeshi
  #ham #Atma #POOJAUDESHI