Nojoto: Largest Storytelling Platform

// पथ // अत्यंत कठिन दौर होता हैं , विद्यार्थी ज

// पथ //

अत्यंत कठिन दौर होता हैं , 
विद्यार्थी जीवन का रास्ता ।
न इतनी समझ विकसित होती हैं 
और न ही प्रगाढ़ता !

इस कर्तव्य पथ पर 
समस्त प्राणी ___
अच्छे दिखाई देते है ।
कोई इसी में छल कपट का
व्यवहार करता है ।
किन्तु इस व्यवहारिकता को
नज़र अंदाज़ करते हुए !
आगे निकल जाना 
सकारात्मकता में ;
पथ कुशल लगने लगता हैं ।

( पढ़े अनुशीर्षक में )



 
 कुछ व्यक्ति इन्हीं छोटे बुद्धि के
व्यवहार जैसे व्यक्ति से मिलकर ;
उनको पूरा दौर छल कपटी लगने लगता हैं !
जो पूर्णतया गलत है ।
इस संसार में ,
सारे प्राणी एक जैसे दिखे कोई जरूरी नहीं ।
अगर ऐसा होता तो
सभी महात्मा गांधी और नेहरू जी होते ।
// पथ //

अत्यंत कठिन दौर होता हैं , 
विद्यार्थी जीवन का रास्ता ।
न इतनी समझ विकसित होती हैं 
और न ही प्रगाढ़ता !

इस कर्तव्य पथ पर 
समस्त प्राणी ___
अच्छे दिखाई देते है ।
कोई इसी में छल कपट का
व्यवहार करता है ।
किन्तु इस व्यवहारिकता को
नज़र अंदाज़ करते हुए !
आगे निकल जाना 
सकारात्मकता में ;
पथ कुशल लगने लगता हैं ।

( पढ़े अनुशीर्षक में )



 
 कुछ व्यक्ति इन्हीं छोटे बुद्धि के
व्यवहार जैसे व्यक्ति से मिलकर ;
उनको पूरा दौर छल कपटी लगने लगता हैं !
जो पूर्णतया गलत है ।
इस संसार में ,
सारे प्राणी एक जैसे दिखे कोई जरूरी नहीं ।
अगर ऐसा होता तो
सभी महात्मा गांधी और नेहरू जी होते ।
richamishra8100

Richa Mishra

New Creator