Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हम या तो बुद्ध फिर मीर हो सकते थे इस जवानी

White हम या तो बुद्ध फिर मीर हो सकते थे 
इस  जवानी में क्या और हो सकते थे 

आपने हाथ दिल पर स हज रख दिया 
यार  हम  और  बीमार  हो  सकते  थे 

क्या जरूरी  थी  झूठी  मोहब्बत  हमे
इस  तरह  ज़ख्म  नासूर  हो सकते थे 

क्या जरूरत थी दिल तोड़ने  की मिरा 
तुम तो  ऐसे  भी  मशहूर  हो सकते थे 

तैरना  वो   सिखा   तो  रही  थी   हमें 
पार  हम   देखते  पार   हो  सकते  थे

रोहित कुमार"मधु"

©आगाज़
  #milan_night  Niaz (Harf) aditi the writer Kamaal Husain