White फिर कुछ लिखना है मुझे एहसास हो रहा है, वो जिसे छोड़ आया था में, कुछ अर्से पहले वो फिर से दिल के पास हो रहा है, अभी देखी एक तस्वीर पुरानी, एक भीमी सी उसकी महक आई मुझे, देखा टकटकी लगाए उस तस्वीर को फिर उदासी छाई मुझे, और नहीं पता मुझे क्यों कभी कभी इतना याद आता है वो, सर्द हवाओं सा दिल पर छा जाता है वो, पर उसकी मोहब्बत है कुछ ख़ास हो रहा है फिर कुछ लिखना है मुझे एहसास हो रहा है। -मनीष कुमार शर्मा ©MaNish kumar #गजल #Life #Love #is