आज मेरे लिए एक रिश्ता आया मै शादी के लिए तयार नि थी मगर मेरे परिवार वालो ने शादी तय कर दी वो भी मुझसे बिना पूछे..मै बहुत उदास थी एक दिन लड़के वाले आते है और मै पसंद आजाती हु।तभी कुछ दिनों बाद एक नए नंबर से मुझे कॉल आत़ा है की मै ये बोल रहा हु क्या आपसे बात हो सकती है। तभी मै समझ जाती हु की वो लड़का है जिससे शादी ठीक हुई है मैंने कहा कहिये तो उसने मुझे कहा की मुझसे मिल सकती हो मैंने कहा नहीं तो वो बहुत नाराज होता है और कहता है की घमंडी हु मै मैंने ये सब बात अपने परिवार को बताती हु मगर वो लोग नही माने और फिर देखते ही देखते मेरी शादी हो जाती है और शादी के कुछ ही महीने बाद वो एक दूसरी लड़की को लेकर आजाता है।मै पूछती हु की ये koin है तो उसने बोला की तुम पूछने वाली कोई नि होती।। और मुझे एक दिन वापस माएके छोड़ दिया जाता है। मै अपने मम्मी पापा को समझाती थी मगर वो नहीं माने जिस वजह से आज मै वोही हु जहा थी बस उस वक़्त अगर मेरे अपने मुझे समझते और उससे शादी नही करवाते तो शायद आज मै अपनी पढाई पूरी कर अपने पैर पर खरी होती।। #yostowrimo में आज की कहानी का विषय है - वापसी। यह वापसी किसी भी तरह की हो सकती है। कई बार हम निश्चय कर रखते हैं कि ऐसा ही करके लौटेंगे मगर ऐन वक़्त पर कुछ अलग ही निर्णय लेना पड़ता है और हम वापिस मुड़ जाते हैं। प्रेम से लेकर जीवन के विभिन्न व्यापार में ऐसा होता रहता है। #वापसीकहानी #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi