Nojoto: Largest Storytelling Platform

कही दफ्न है तू कैद में ! इन वादियों में ,हा मैं जा

कही दफ्न है तू कैद में !
इन वादियों में ,हा मैं जानता हूं।।
तू आएगा मेरी आवाज पे, तेरी ये फितरत भी मैं पहचानता हूं ।।
लोग कहते है तू जा चुका है हर वक्त के लिए !
लेकिन कैसे मान लूं मै कि ये सच है!
कह दो ये झूठ है !
तुम जो रोज मेरे ख्वाबों में मिलते हो।
इन वादियों में कही आकर गुम से होते हो।।
मैं जानता हूं तुम हो ,हा मुझमें तुम हर वक्त हो ।।
मेरा आज या कल नही ,
मेरे हर सितम हर खुशियों के पीछे तुम खड़े हो! 
हा तुम हो।।

©Ahsas Alfazo ke
  #Mountains 
#herstory #she #Memories  priyanshi Priya Gour Amit Pandey pramodini mohapatra B Ravan